IND vs SA: 'जिस तरह की पिच थी उस पर...', पुजारा ने गंभीर की रणनीति की बखिया उधेड़ी, बोले- गौती भाई कह रहे हैं कि...

IND vs SA: 'जिस तरह की पिच थी उस पर...', पुजारा ने गंभीर की रणनीति की बखिया उधेड़ी, बोले- गौती भाई कह रहे हैं कि...
gautam gambhir

Story Highlights:

चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि कोलकाता टेस्ट की पिच ठीक नहीं थी.

भारतीय टीम कोलकाता टेस्ट में 124 रन का टारगेट हासिल नहीं कर पाई थी.

चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के कोलकाता टेस्ट की पिच का बचाव करने पर आलोचना की है. उनका कहना है कि अगर इस तरह की पिचेज पर खेलना है तो फिर टीम की तैयारी भी तो वैसी ही होनी चाहिए. चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच बैटिंग के लिए आसान नहीं थी. भारत को पहले टेस्ट में तीन दिन के अंदर हार मिली थी. टीम इंडिया 124 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी. वह चौथी पारी में 93 रन पर ढेर हो गई और 50 रन से हार मिली.

गंभीर ने भारत की हार के बाद पिच को लेकर कहा था कि टीम इसी तरह का विकेट चाहती थी. इसमें कोई दिक्कत नहीं थी. बल्लेबाज खुद को इसके हिसाब से ढाल नहीं पाए. पुजारा ने मैच के बाद जियोहॉटस्टार से बात करते हुए कहा, 'इस तरह के विकेट पर आप केवल बल्लेबाजों को दोष नहीं दे सकते क्योंकि अगर इस तरह की पिच पर खेलना है तो आपकी तैयारी भी अलग होनी चाहिए. गौती भाई कह रहे हैं कि उन्होंने इसी तरह का विकेट मांगा था लेकिन इस पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी. दोनों टीमों के आंकड़े देखिए- केवल एक बल्लेबाज अर्धशतक लगा सका, यह दिखाता है कि यह अच्छा विकेट नहीं था.'

पुजारा बोले- ऐसी पिचेज पर खेलना है तो तरीका बदलो

 

पुजारा ने साफ किया कि टर्निंग ट्रेक्स पर खेलने के लिए तैयारी भी उसी हिसाब से करनी होती है. उन्होंने कहा, 'अगर आपको ऐसे ट्रेक्स पर खेलना है तो बल्लेबाजों को उसी हिसाब से तैयारी करनी होती है. ऐसा लगा नहीं कि वे तैयार थे. जिस तरह की पिच थी उस पर अलग तरह के शॉट्स चाहिए होते हैं, जैसे स्वीप. थोड़ा पॉजीटिव होकर खेलना होता है और स्कोरबोर्ड को चलाना होता है. ऐसी उम्मीद थी कि पिच ठीक होगी, इस पर थोड़ा टर्न होगा और आप अच्छे से बैटिंग कर रन बना सकते हैं. लेकिन पिच ऐसी नहीं ती. अगर भारतीय टीम इस तरह के विकेट चाहती है जहां पर पहले दिन से ही खेल घूमे तो बल्लेबाजों को अप्रॉच अलग करनी होगी.'

भारत-साउथ अफ्रीका का अगला टेस्ट कब कहां है

 

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से अब दूसरे टेस्ट में गुवाहाटी में 22 अप्रैल से खेलना है. इसके बाद उसे अगले साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड का दौरा करना है. भारत की अगली घरेलू टेस्ट सीरीज जनवरी-फरवरी 2027 में है.