डेल स्टेन की कोच को फटकार, 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान पर पूर्व पेसर हुआ आग-बबूला, कहा- शुकरी को...

डेल स्टेन की कोच को फटकार, 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान पर पूर्व पेसर हुआ आग-बबूला, कहा- शुकरी को...
शुकरी कॉनरॉड

Story Highlights:

डेल स्टेन ने शुकरी कॉनरॉड को लेकर बयान दिया है

स्टेन ने कहा कि उन्होंने जो कहा वो गलत था

साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर डेल स्टेन ने टीम के कोच शुकरी कॉनरॉड पर हमला बोला है और कहा है कि उन्होंने भारत के लिए जो गिड़गिड़ाने वाला शब्द इस्तेमाल किया था वो गलत था. शुकरी ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, उनकी टीम ने इसलिए पारी घोषित करने में देरी की, क्योंकि वो चाहते थे कि भारत गिड़गिड़ाए.

स्टेन ने लगाई झाड़

डेल स्टेन ने कहा कि, मैं इसपर कमेंट भी नहीं करना चाहता. कई चीजें ऐसी होती हैं जिसे आप नहीं कहना चाहते. लेकिन शुकरी ने जो कहा वो जरूरी नहीं था. साउथ अफ्रीका की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी. ऐसे में ऐसा कहना कोई जरूरी नहीं था. मैं उस नांव पर सवाल नहीं होना चाहता. ये टोनी ग्रेग जितना ही बड़ा बयान था. लेकिन आपको इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए. ये निराश कर देने वाला था. सॉरी शुकरी लेकिन तुमने गलत किया.

शुकरी के बयान पर क्या बोले टेंबा

शुकरी के गिड़गिड़ाने वाले शब्द पर भारत और साउथ अफ्रीका दोनों देशों के दिग्गजों ने निराशा जताई. अनिल कुंबले, चेतेश्वर पुजारा, पार्थिव पटेल से लेकर डेल स्टेन ने आलोचना की. गुवाहाटी में जीत हासिल करने के बाद बवुमा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच के कमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, कोच के कमेंट्स मुझे आज सुबह पता चले. मैं मैच पर फोकस कर रहा था और मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिला. शुकरी करीब 60 साल के हैं और वह अपने कमेंट्स पर गौर करेंगे.

'गौतम गंभीर हाय- हाय', भारत की हार के बाद गुवाहाटी में फैंस ने जमकर लगाए नारे