ध्रुव जुरेल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ सीरीज में लगातार दो शतक लगाकर भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह के लिए पुख्ता दावा पेश किया. ऋषभ पंत की वापसी के बाद उनकी जगह खतरे में लग रही थी. लेकिन हालिया प्रदर्शन के चलते ध्रुव जुरेल का दावा मजबूत हुआ. माना जा रहा है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट में जुरेल और पंत दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को बाहर किया जा सकता है.
पंत जब चोटिल थे तब जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला था. हाल में जब पंत को फिर से चोट लगी तब जुरेल को बतौर कीपर खेलने का मौका मिला. इस भूमिका में वह ओवल (लंदन) में इंग्लैंड और अहमदाबाद-दिल्ली में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले थे. अब पंत की वापसी हो चुकी है और कीपिंग दस्ताने वे ही पहनेंगे. ऐसे में जुरेल के खेलने पर संकट था. लेकिन इंडिया ए के लिए उन्होंने पिछले एक साल में कमाल का प्रदर्शन किया. नतीजतन उन्हें बाहर रखना आसान नहीं रहने वाला है.
जुरेल की कमाल की फॉर्म
जुरेल ने इस साल भारतीय क्रिकेट के आगाज के बाद से 140, 1 व 56, 125, 44 व 6, 132 व 127 नाबाद के स्कोर बनाए हैं. उनकी पिछली आठ फर्स्ट क्लास पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक है. तीन में से एक शतक टेस्ट में आया है.
जुरेल क्यों नंबर तीन पर नहीं खेल सकते
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सेलेक्शन से जुड़े एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से लिखा है, 'जुरेल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकता है. वैसे तो दो जगह है जहां पर वह फिट हो सकता है. एक तो नंबर तीन जहां साई सुदर्शन खेल रहे हैं. लेकिन उन्होंने आखिरी टेस्ट में अर्धशतक बनाया था और टीम मैनेजमेंट चाहता है कि नंबर तीन की पॉजीशन पर स्थायित्व रहे. दूसरी जगह नीतीश कुमार रेड्डी की है. वह भारतीय हालात में बहुत कम बॉलिंग करते हैं तो जुरेल से आगे नहीं खेल सकते हैं.'

