साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद क्या गंभीर ने विराट- रोहित पर साधा निशाना, कहा- टीम को तेजतर्रार खिलाड़ियों की जरूरत नहीं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद क्या गंभीर ने विराट- रोहित पर साधा निशाना, कहा- टीम को तेजतर्रार खिलाड़ियों की जरूरत नहीं
गौतम गंभीर

Story Highlights:

गौतम गंभीर के बयान पर हंगामा हो रहा है

गंभीर ने कहा कि हमें टीम के भीतर तेजतर्रार खिलाड़ियों की जरूरत नहीं

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को इस मैच में 408 रन से हार मिली. सीरीज व्हाइटवॉश के बाद खिलाड़ियों संग अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठ रहे हैं. मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कुछ ऐसा कहा जिसपर अब फैंस गुस्सा हो गए हैं. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गंभीर ने कुछ ऐसा कहा जिसे देख अब लग रहा है कि उन्होंन विराट कोहली और रोहित शर्मा को टारगेट किया है.

खुद के बयान से पलटे गंभीर

बता दें कि गौतम गंभीर ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान कहा था कि, मैं बदलाव शब्द में विश्वास नहीं करता. ये भारतीय टीम है. मैं बदलाव शब्द का इस्तेमाल नहीं करता. ये लोग अभी ज्यादा अनुभवी नहीं हैं. लेकिन अब गौतम गंभीर खुद के बयान से ही पलट गए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कहा कि, यही बदलाव है. युवा खिलाड़ी अभी सीख रहे हैं. आपको उन्हें समय देना होगा.

बता दें कि गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से टीम को हार मिल रही है. पिछले साल न्यूजीलैंड ने घर पर टीम को 3-0 से हराया था. इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया गई और उसे 1-3 से हार मिली. फिर विराट, रोहित और अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. शुभमन गिल कप्तान बने और अब इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने 2-2 से ड्रॉ खेला. और अब टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से हार मिली है.

भारत को घर में साउथ अफ्रीका से मिली हार तो अनिल कुंबले का फूटा गुस्सा