भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया. ऐसे में हार के बाद टीम इंडिया और ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी पर काफी ज्यादा सवाल उठे. वहीं अभी भी लगातार ये कहा जा रहा है कि भारतीय टीम ने जब खुद की रैंक टर्नर वाली पिच मांगी थी तो टीम कैसे हार सकती है. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने बल्लेबाजों का बचाव किया.
फिर मिले गंभीर और पिच क्यूरेटर
बता दें कि मंगलवार को फिर टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर अभ्यास किया. ये एक ऑप्शनल ट्रेनिंग थी. साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल ने नेट्स में अभ्यास किया. जबकि गंभीर ने दोनों को काफी करीब से देखा. हालांकि दिन का सबसे बड़ा हाईलाइट उस वक्त देखने को मिला जब गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी की फिर मुलाकात हुई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गंभीर और सुजान एक दूसरे संग बेहद आराम से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया. इससे साफ पता चला कि दोनों के बीच कोई टेंशन नहीं है.
मैच के बाद क्या बोला था गंभीर ने
बता दें कि पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा था कि, ये विकेट ऐसी नहीं थी कि हम खेल नहीं सकते थे. हमने जिस तरह की पिच मांगी थी सुजान मुखर्जी ने हमें वैसी ही पिच दी. मुझे लगता है कि इस तरह की विकेट पर खेलने से आपकी मानसिक ताकत का पता चलता है. जो अच्छा डिफेंस करते हैं वो रन बनाते हैं. हम ये नहीं कह सकते कि ये ऐसी पिच थी जिसपर हमें खेलने में दिक्कत हुई. गंभीर ने अंत में यही कहा कि, हम ये टेस्ट मैच हर गए इसलिए इतनी चर्चा हो रही है. अगर हम यहां जीत जाते तो फिर कोई बात नहीं करता. बता दें कि भारत को अब अपना अगला मुकाबला गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेलना है.

