कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सिर्फ तीन दिन दूर है. यह मैदान 2019 के बाद पहली बार टेस्ट की मेजबानी कर रहा है. उस बार भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक बॉल टेस्ट हुआ था. अब पिच कैसी रहेगी, यह कोई नहीं बता सकता. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है.
रिपोर्ट के अनुसार पिच को एक हफ्ते से पानी नहीं दिया गया, जिससे पिच सूखी और ब्राउन नजर आ रही थी. इसके अलावा हल्के-हल्के घास के टुकड़े थे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली और दूसरे अधिकारी भी मुखर्जी से बात करने आए. ग्राउंड्समैन ने आसपास के इलाके में पानी डाला.
पिच अच्छी होगी, स्पिनर्स को मदद मिलेगी: गांगुली
मुखर्जी और गांगुली दोनों ने कहा है कि पिच बहुत अच्छी बनेगी. मैच आगे बढ़ने पर गेंद टर्न करेगी. गांगुली ने साफ किया कि टीम ने उनसे ‘रैंक टर्नर’ बनाने की मांग नहीं की.
पहले स्पिन का गढ़ था ईडन
बता दें कि, 2015 से पहले ईडन गार्डन्स स्पिनरों का स्वर्ग था. उसके बाद पिच को नया बनाया गया. फिर उछाल और तेजी बढ़ गई. कोलकाता नाइट राइडर्स भी कई बार स्पिन वाली पिच मांग चुके हैं, ताकि उनके अच्छे स्पिनरों कोफायदा हो. लेकिन मुखर्जी ने हमेशा अपनी बात पर अड़े रहे. वे आईपीएल कोच और कप्तानों की बात नहीं मानते.

