'वो 60 साल के हो गए हैं', बवुमा का कोच के विवादित कमेंट पर बड़ा बयान
खुद के बयान से पलटे गंभीर
बता दें कि गौतम गंभीर ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान कहा था कि, मैं बदलाव शब्द में विश्वास नहीं करता. ये भारतीय टीम है. मैं बदलाव शब्द का इस्तेमाल नहीं करता. ये लोग अभी ज्यादा अनुभवी नहीं हैं. लेकिन अब गौतम गंभीर खुद के बयान से ही पलट गए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कहा कि, यही बदलाव है. युवा खिलाड़ी अभी सीख रहे हैं. आपको उन्हें समय देना होगा.
हमें टेस्ट क्रिकेट को सीरियस लेना होगा: गंभीर
गंभीर ने आगे कहा कि, हमें टेस्ट क्रिकेट को सीरियस लेना होगा. जब गंभीर से पूछा गया कि वो इस फॉर्मेट में कैसे बदलाव ला सकते हैं. इसपर गंभीर ने कहा कि, हर किसी को स्टेकहोल्डर होना होगा. अगर भारत में टेस्ट क्रिकेट को चमकाना है तो हमें एक साथ मिलकर काम करना होगा. खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को दोषी ठहराने से कुछ नहीं होगा. व्हाइट बॉल फॉर्मेट आता है और सब रन बनाने लगते हैं. ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को सब भुला देते हैं.
बल्लेबाजों को भी दी सीख
गौतम गंभीर ने यहां बैटर्स को लेक भी बात की और कहा कि, यहां ये निर्भर करता है कि आप ड्रेसिंग रूम और टीम के बारे में कितना सोचते हैं. हम किसी के साथ स्किल और मानसिक तैयारी पर बात कर सकते हैं. प्लान बना सकते हैं. लेकिन आपको कैसे मैच खेलना है, कैसे दबाव झेलना है. ये सब आप किसी को नहीं सीखा सकते.

