भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल फ्रेंचाइज दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज जीतने के बाद कहा कि जिन लोगों का क्रिकेट से कोई वास्ता नहीं है उन्हें अपनी हद में ही रहना चाहिए. गौतम गंभीर का यह बयान पार्थ जिंदल के उस कमेंट पर आया है जिसमें उन्होंने टेस्ट सीरीज के बाद अलग-अलग कोच होने की वकालत की थी. साउथ अफ्रीका से भारत के टेस्ट सीरीज हारने के बाद जिंदल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अलग-अलग कोच रखने की बात कही थी.
गंभीर ने विशाखापत्तनम में आखिरी वनडे जीतने के बाद आलोचकों को निशाने पर लिया. उन्होंने टेस्ट सीरीज में हार के बाद घेरने वालों पर हमला बोला और कहा, 'देखिए बहुत बातें हुई. नतीजा हमारे पक्ष में नहीं गया. लेकिन हैरानी की बात है कि किसी मीडिया, किसी जर्नलिस्ट ने नहीं लिखा कि पहला टेस्ट जो हम हारे थे वह बिना कप्तान के खेले थे जिसने दोनों पारियों में बैटिंग नहीं की और अंतर था 30 रन. क्योंकि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बहाने नहीं बनाता इसका मतलब यह नहीं कि जो तथ्य हैं आप उन्हें भी दुनिया के सामने मत दिखाओ. जब आप ट्रांजिशन में होते हैं और आप कप्तान के बिना खेलते हैं जिसने पिछले सात टेस्ट मैच में हजार के करीब रन बनाए हैं तो उसे खोने पर नतीजे पक्ष में नहीं आते.'
शुभमन गिल भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज क्यों नहीं खेले
शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान बैटिंग करते हुए चोट लगी थी. तीन गेंद खेलने के बाद उनकी गर्दन में खिंचाव आया और वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने कप्तानी की थी लेकिन शुभमन की कमी भारत को खली थी. कोलकाता में टीम इंडिया करीब अंतर से हारी तो गुवाहाटी में बड़े अंतर से शिकस्त मिली थी.
गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स के मालिक के लिए क्या कहा
गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल का नाम लिए बिना कहा, 'चौंकाने वाली यह है कि किसी ने इस बारे में बात भी नहीं की. सारी बातें विकेट्स को लेकर, न जाने क्या-क्या कहा गया. और ऐसे भी लोगों ने चीजें बोली जिनका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. एक आईपीएल टीम के मालिक ने भी लिखा. अलग-अलग कोचिंग के बारे में. यह हैरानी की बात है. लोगों को अपनी हद में रहना बहुत जरूरी है. अगर हम किसी के डॉमेन में नहीं जाते तो उन्हें भी हमारे डॉमेन में आने की कोई जरूरत नहीं है.'
'हम लोग अभी भी...', विराट कोहली ने रोहित के साथ खेलने पर तगड़ी बात कह दी

