साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद दो नए खिलाड़ियों को मौका मिला. गिल की जगह ओपनिंग के लिए उतरे यशस्वी जायसवाल ने तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद गंभीर ने उनकी तारीफ मे कसीदे पढ़ते हुए कहा कि टेस्ट से वनडे में आकर खेलना आसान नहीं होता और उसने बहुत ही शानदार तरीके से मौके को भुनाया.
गौतम गंभीर ने क्या कहा?
सीरीज जीतने के बाद यशस्वी जायसवाल की पारी पर गौतम गंभीर ने कहा,
वनडे फॉर्मेट में खेलने के लिए आपको टेम्पलेट पता होना चाहिए. जब आप रेड बॉल क्रिकेट से सफेद गेंद के क्रिकेट में आते हैं तो अक्सर लगता है कि आक्रामक खेलना जरूरी है, जबकि ऐसा नहीं है. वनडे को आपको दो हिस्सों में बांटना होता है, पहले 30 ओवर वनडे की तरह और आखिरी 20 ओवर टी20 की तरह. अगर जायसवाल 30 ओवर तक टिके रहेंगे, तो वे शतक जरूर लगाएंगे. यह उनका सिर्फ चौथा वनडे था. जैसे ही उनका टेंपो सेट हो जाएगा, इस फॉर्मेट में उनकी कोई सीमा नहीं रहेगी.
जायसवाल का वनडे करियर
शुभमन गिल के बाहर होने के कारण यशस्वी को ओपनिंग का मौका मिला. इससे पहले उन्होंने भारत के लिए केवल एक वनडे मैच में डेब्यू किया था और उसके बाद लंबे समय तक बेंच पर बैठे रहे. अब तक यशस्वी जायसवाल ने चार वनडे मैचों में 57 की औसत से 171 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि रोहित शर्मा जब 2027 के बाद वनडे क्रिकेट छोड़ेंगे, तो उनकी जगह लेने के लिए यशस्वी जायसवाल एक मजबूत दावेदार होंगे.
ये भी पढ़ें :-

