हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की है. पंड्या चोट से 2 महीने से बाहर थे लेकिन टीम में आते ही उन्होंने कमाल कर दिया. इस स्टार ऑलराउंडर ने पहले टी20 में ही फिफ्टी ठोक दी. हार्दिक ने सिर्फ 25 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया. एक तरफ जहां लगातार विकेट गिर रहे थे, वहां हार्दिक ने आकर पूरा मैच पलट दिया.
लुथो सिपामला ने इससे पहले भारत को दो विकेट देकर नुकसान पहुंचाया था, लेकिन पंड्या ने उन्हें भी नहीं बख्शा. 19वें ओवर में उसकी गेंद पर एक छक्का और एक चौका ठोका. आखिरी ओवर में भी उसने रफ्तार बरकरार रखी. नॉर्खिए के ओवर से 11 रन बटोरे और सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर पारी खत्म की.
भारत ने 101 रन से जीता मुकाबला
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए. शुरुआत तेज थी लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए. शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी लंबी पारी नहीं खेल पाए. अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने कुछ रन जोड़े लेकिन दोनों अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. बीच के ओवरों में अक्षर पटेल ने 23 रन बनाए और टीम को संभाला. लेकिन सबसे शानदार पारी हार्दिक पंड्या ने खेली.
पंड्या की 25 गेंदों पर फिफ्टी
हार्दिक पंड्या ने आते ही खेल बदल दिया. उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर 59 रन ठोके. इसमें 6 चौके और 4 बड़े छक्के थे. उनकी बल्लेबाजी बहुत आक्रमक और आत्मविश्वास भरी थी. जब टीम को तेज रन चाहिए थे तब हार्दिक ने बेधड़क शॉट मारे और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. आखिर में जितेश शर्मा ने 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर अच्छा अंत किया.

