सैमसन के झन्नाटेदार शॉट से अंपायर चोटिल, 8.4 ओवर के बाद रोकना पड़ा मैच, Video
T20I में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने सितंबर 2007 से जून 2024 तक 159 T20I मैच खेले और कुल 4231 रन बनाए. रोहित के बाद 4188 रन के साथ विराट कोहली, 2788 रन के साथ सूर्यकुमार यादव और फिर चौथे नंबर पर 2265 रन के साथ केएल राहुल हैं.
चार T20I मैचों में फिफ्टी और विकेट
भारत के लिए T20I में 2000 रन क्लब में शामिल होने से पहले पंड्या ने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अब उनके नाम T20I में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है. हार्दिक पंड्या भारत के इतिहास में पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने चार T20I मैचों में फिफ्टी बनाई और कम से कम एक विकेट लिया. उन्होंने युवराज सिंह (3), विराट कोहली (2) और शिवम दुबे (2) को रिकॉर्ड लिस्ट में पीछे छोड़ दिया. उन्होंने इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस का एक विकेट भी लिया था.
पंड्या ने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और पांच छक्के लगाए. वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. भारत में अहमदाबाद में जीत हासिल करने के साथ ही 3-1 से टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है.

