टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले चाहते हैं कि साई सुदर्शन को प्लेइंग 11 में वापस लाया जाए. लेकिन ऐसा तभी हो सकता है अगर शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाते हैं. दूसरे टेस्ट की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है. कुंबले ने कहा कि, पहले मैच में करारी हार के बाद टीम को अब अपने कॉम्बिनेशन पर काम करना चाहिए.
साई सुदर्शन को दिया जाए मौका
अनिल कुंबले ने कहा कि, भारतीय टीम चाहेगी कि शुभमन गिल अगले टेस्ट के लिए फिट हों. लेकिन अगर वो फिट नहीं होते हैं तो साई सुदर्शन की वापसी होनी चाहिए. भारत 6 गेंदबाज यानी की दो पेसर्स और 4 स्पिनर्स के साथ खेल सकता है. बाकी की टीम वही रहनी चाहिए.
देवदत्त पडिक्कल की नहीं हो सकती एंट्री
कुंबले ने आगे कहा कि, अगर टीम इंडिया इस कॉम्बिनेशन के साथ नहीं जाती है तो फिर दूसरा ऑप्शन देवदत्त पडिकक्ल हैं. लेकिन पडिक्कल को लाने से पूरा टॉप ऑर्डर लेफ्ट हैंडेड हो जाएगा. इससे साइमन हार्मर और कमाल दिखा सकते हैं. कुंबले ने ये भी कहा कि, मुझे नहीं लगता कि भारत तब तक तीन सीमर्स नहीं खिलाएगा जब तक ग्रीन टॉप नहीं मिलता है. हमें फिलहाल कुछ पता नहीं लेकिन गिल अगर फिट नहीं हैं तो सुदर्शन को मौका मिलना चाहिए.
साई सुदर्शन ने इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू किया था और नंबर 3 पर खेला था. लेकिन फिर टीम ने प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया था. इसके बाद इस जगह पर वाशिंगटन सुंदर आए.

