IND vs SA: दूसरे दिन गिरे 15 विकेट पर जडेजा के कमाल से भारत मजबूत, साउथ अफ्रीका के पास 63 रन की बढ़त, 7 बल्लेबाज गंवाए

IND vs SA: दूसरे दिन गिरे 15 विकेट पर जडेजा के कमाल से भारत मजबूत, साउथ अफ्रीका के पास 63 रन की बढ़त, 7 बल्लेबाज गंवाए
ravindra jadeja

Story Highlights:

भारत को पहली पारी में 30 रन की बढ़त मिली.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के चलते बैटिंग पूरी नहीं कर पाए.

साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में टेम्बा बवुमा के भरोसे है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट दो दिन के खेल में ही नतीजे के करीब पहुंच गया. कोलकाता में दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे. ईडन गार्डन्स की मुश्किल पिच ने भारतीय बल्लेबाजों को भी परेशान किया और वे 189 रन पर ढेर हो गए. उन्हें पहली पारी में केवल 30 रन की बढ़त मिली. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में भी हालत बुरी रही. रवींद्र जडेजा के चलते उसने 93 रन पर सात विकेट गंवा दिए और वह केवल 63 रन आगे है. ऐसे में पहले टेस्ट का तीसरे दिन ही नतीजा आ जाएगा.

जडेजा साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 29 रन देकर चार विकेट ले चुके हैं. उनके अलावा दो विकेट कुलदीप यादव और एक अक्षर पटेल को मिला. साउथ अफ्रीकी कप्तान 29 रन बनाकर एक छोर थामे हुए हैं. उन्हें अब बाकी बचे तीन विकेटों के साथ मिलकर मेहमान टीम को 150 के आसपास की बढ़त दिलानी होगी तभी टीम भारत को मुश्किल में डाल पाएगी. दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज भारतीय फिरकी के सामने नहीं टिक पाए.

जडेजा ने साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को किया तबाह

 

कुलदीप ने रयान रिकल्टन को एलबीडब्ल्यू कर पहला शिकार किया. यह विकेट चाय काल से ठीक पहले गिरा. इसके बाद जडेजा ने मार्करम (4), वियान मुल्डर (11), टॉनी डी जॉर्जी (2) और ट्रिस्टन स्टब्स (5) को बोल्ड कर 60 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम को गिरा दिया. अक्षर ने काइल वरेन को बोल्ड किया तो कुलदीप ने मार्को यानसन (13) के रूप में दूसरा शिकार किया.

भारतीय बल्लेबाज भी नहीं खेल पाए लंबी पारियां

 

इससे पहले भारत ने दिन के खेल की शुरुआत एक विकेट पर 37 रन के साथ की लेकिन उसके बल्लेबाज क्रीज पर अच्छा खासा समय बिताने के बाद आउट होते चले गए. कोई बड़ी पारी भी नहीं आई और न ही बड़ी पार्टनरशिप बनी. केएल राहुल (39), वाशिंगटन सुंदर (29), ऋषभ पंत (27), रवींद्र जडेजा (27) जैसे नाम समय बिताने के बाद चलते बने. साइमन हार्मर ने भारत का सबसे ज्यादा नुकसान किया. उन्होंने 30 रन देकर चार शिकार किए तो पेसर यानसन ने 35 रन पर तीन बल्लेबाजों के विकेट लिए.