Gautam Gambhir on Pitch controversy: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. टेंबा बवुमा की टीम ने भारत को कोलकाता टेस्ट में महज ढाई दिन के अंदर ही हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने भारत को 124 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने महज 93 रन ही बना पाई. कोलकाता की पिच पर बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा. ईडन गार्डंस की पिच की काफी आलोचना भी हो रही है. भारत के बॉलिंग कोच मॉर्ने मार्केल ने भी दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पिच इतनी जल्दी खुरदरी हो जाएगी. हरभजन सिंह ने भी पिच की आलोचना की थी.
अच्छा डिफेंस करने वाले बल्लेबाजों ने बनाए रन
गंभीर ने आगे कहा कि यहां बैटिंग मुश्किल नहीं थी, जिस बल्लेबाजों ने अच्छा डिफेंस किया, उन सभी ने रन बनाए. आपको दबाव को संभालना होगा, इस विकेट पर बल्लेबाजी करने के लिए आपको मानसिक दृढ़ता की जरूरत है, डिफेंस मजबूत होना चाहिए. गंभीर ने कहा कि यह बिल्कुल वैसी ही पिच है जिसकी हमें तलाश थी, क्यूरेटर ने हमारी बहुत मदद की. अगर आपके पास मजबूत डिफेंस है.
पहले टेस्ट में दोनों टीमों का हाल
मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त ली, मगर साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में टेंबा बवूमा की फिफ्टी की बदौलत 153 रन बना लिए और भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य रख दिया, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई.

