भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का शुक्रवार को आगाज हो गया है. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है, जहां टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और कप्तान टेंबा बवुमा ने बैटिंग चुनी. कगिसो रबाड़ा रिब इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को मौका दिया गया है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बवुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (डब्ल्यू), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज
तेज गेंदबाज़ों के लिए मददगार पिच
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उम्मीद है कि मैं सिर्फ WTC फाइनल में ही टॉस जीतूंगा. पिच तेज गेंदबाज़ों के लिए मददगार लग रही है. ड्रेसिंग रूम कमाल का है. यह टेस्ट टीम जोरदार खेल दिखाने के लिए बेताब है. ये दोनों घरेलू सीरीज बहुत अहम हैं. पहले एक-दो दिन पिच अच्छी रहेगी, फिर टर्न आएगा.

