कुलदीप शादी के लिए छोड़ेंगे टीम इंडिया का साथ! BCCI से मांगी छुट्टी
पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन की ओपनिंग जोड़ी ने काफी सधी हुई शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच 57 रन की पार्टनशिप हुई थी, मगर इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद साउथ अफ्रीकी पारी बिखर गई. जसप्रीत बुमराह ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा. रिकेल्टन ने 23 रन और मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. उनके अलावा वियान मुल्डर ने 24 रन बनाए. टॉनी डि जॉर्जी ने भी 24 रन बनाए.
बुमराह का कमाल
11वें ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 57/0 था. उस समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीकी कुछ कर सकती हैं. फिर बुमराह ने ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन भेज दिया और बल्लेबाजी क्रम के पास कोई जवाब नहीं था. साउथ अफ्रीका ने अपने दस विकेट मात्र 102 रनों पर गंवा दिए हैं. रिकेल्टन के रूप में साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा. इसके बाद एडेन मार्करम को आउट हो गए. कप्तान टेंबा बावूमा का बल्ला शांत रहा और महज तीन रन ही बना पाए.
बड़ी पार्टनरशिवप का कोई मौका नहीं
71 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मुल्डर ने टॉनी डि जॉर्जी के साथ मिलकर एक अच्छी पार्टनरशिप की कोशिश की और दोनों ने मिलकर स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया, मगर मुल्डर के रूप में साउथ अफ्रीका को 114 रन पर चौथा झटका लगा और इसके बाद तो देखते ही देखते साउथ अफ्रीकी पारी ढह गई. मुल्डर और जॉर्जी दोनों ने 24 24 रन बनाए. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 रन, काइल वेरेने 16 रन बनाए.बुमराह ने 14 ओवर में 27 रन पर पांच विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 47 रन दो विकेट, कुलदीप यादव ने 36 रन पर दो विकेट लिएऋ वहीं अक्षर पटेज को एक विकेट लिए.

