IND vs SA: शुभमन गिल फिर टॉस हारे तो दिया मजेदार बयान, बोले- मैं केवल WTC फाइनल में ही जीतूंगा

IND vs SA: शुभमन गिल फिर टॉस हारे तो दिया मजेदार बयान, बोले- मैं केवल WTC फाइनल में ही जीतूंगा
शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट मैच.

शुभमन गिल कोलकाता में भी टॉस हारे.

IND vs SA: भारत की किस्मत पिछले कुछ समय से टॉस के मामले में काफी खराब चल रही है. फिर चाहे वनडे हो, टी20 फॉर्मेट हो या फिर टेस्ट, टॉस भारत के पक्ष में नहीं रहा. शुभमन गिल भी पहले तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में सभी टॉस हारे और अब साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पहले टेस्ट मैच में भी टॉस हार गए. कोलकाता में टॉस हारने के बाद कप्तान गिल ने मजेदार बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िप फाइनल में ही टॉस जीतेंगे. टॉस गंवाने के बाद गिल ने कहा कि 

भारत में किसी टीम का लगातार सबसे ज़्यादा बार टॉस हारने का रिकॉर्ड

 

  • 11 इंग्लैंड (1961-73)
  • 8 भारत (1934-51)
  • 7 साउथ अफ्रीका (2015-19)

शुरुआत में मूवमेंट मिलने की उम्मीद 


शुभमन गिल ने कोलकाता की पिच को लेकर कहा कि पिच अच्छी लग रही है. उम्मीद है कि हमें शुरुआत में कुछ मूवमेंट मिलेगा.उम्मीद है कि हम उसे भुना पाएंगे. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम काफी शानदार है.  टीम काफ़ी भूखी है और जब भी हम मैदान पर उतरते हैं,अच्छा प्रदर्शन करने का इरादा रखते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम है.इस मैच में में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की टीम में  वापसी हुई है.  

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज