IND vs SA, 1st Test: टेंबा बवुमा की फिफ्टी के चलते भारत को कोलकाता टेस्ट में मिला 124 रन का लक्ष्य, साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर सिमटी

IND vs SA, 1st Test: टेंबा बवुमा की फिफ्टी के चलते भारत को कोलकाता टेस्ट में मिला 124 रन का लक्ष्य, साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर सिमटी
टेंबा बवूमा

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 153 रन पर ऑलआउट.

टेंबा बवुमा ने लगाई फिफ्टी.

साउथ अफ्रीका ने टेंबा बवुमा की फिफ्टी की बदौलत कोलकाता टेस्ट में जीत के लिए भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य रखा है. सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को 153 रन पर समेट दिया. 93/7 से आगे खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन की शुरुआत की और अपनी बढ़त को आगे बढ़ाया‌‌. साउथ अफ्रीका के बवुमा ने तीसरे दिन कप्तानी पारी खेली. उनके अर्धशतक और कॉर्बिन बॉश के योगदान की मदद से प्रोटियाज ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स की बिगड़ती पिच पर 124 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा. 

बवुमा का अर्धशतक

बुमराह के अगले ओवर में बवुमा ने 122 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टेस्ट मैचों में उनका 26वां अर्धशतक था. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मोहम्मद सिराज अटैक पर आए. उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में ज़्यादा समय नहीं लगाया. उन्होंने पहले तो साइमन हार्मर को बोल्ड किया. फिर केशव महाराज एलबीडब्ल्यू आउट किया. साउथ अफ्रीका 54 ओवर में 153 रन पर आउट हो गई. बवुमा 136 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे.