IND vs SA, 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, मार्को यानसन के आगे 201 रन पर ढेर, मुकाबले में 288 रन से पिछड़ी

IND vs SA, 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, मार्को यानसन के आगे 201 रन पर ढेर, मुकाबले में 288 रन से पिछड़ी
ऋषभ पंत के विकेट का जश्न मनाती साउथ अफ्रीकी टीम

Story Highlights:

भारत की पहली पारी

यशस्वी जायसवाल 21वीं सदी में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम तीसरे दिन पूरे तीसरे सेशन में ऑलआउट हुइर् भारत ने 9/0 आगे पारी को बढ़ाते हुए तीसरे दिन की शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 65 रन की पार्टनरशिप हुई. जायसवाल ने फिफ्टी लगाई, मगर इस जोड़ी के टूटने के बाद तो भारत की पारी ही मार्को यानसन के आगे लड़खड़ा गई. यानसन ने पहले 93 रन बनाकर बल्ले से भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया और फिर गेंद से बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया. उन्होंने कुल छह विकेट लिए.

जायसवाल का अर्धशतक

हार्मर ने जायसवाल के बाद उसी ओवर की तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन की पारी को 15 रन पर रोक दिया. इसके बाद भारत पर यानसन का कहर टूटा. उन्होंने एक के बाद एक ध्रुव जुरेल,कप्तान पंत, नीतीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा को बाहर का रास्ता दिखाया. एक समय भारत का जो स्कोर 102 रन पर चार विकेट था, उसे यानसन ने 122 रन पर सात विकेट करके टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. जुरेल जहां खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं पंत सात रन, रेड्डी 10 रन और जडेजा छह रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाकर पारी को संभालने की कोश‍िश की, मगर उनके रूप में हार्मर ने भारत को 194 रन पर 8वां झटका दिया और फिर कुलदीप यादव 19 रन और जसप्रीत बुमराह पांच रन बनाकर आउट हो गए.

शुभमन गिल की वापसी की तारीख आई सामने, इस टीम के ख‍िलाफ खेल सकते हैं वनडे सीरीज