भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. वह ट्रेनिंग सेशन के दौरान पसलियों में चोट लगने के कारण कोलकाता में पहला टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे. वह शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे मैच के लिए पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. मैच से एक दिन पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने रबाडा के बाहर होने की पुष्टि की.
दो दिन बल्लेबाजों को मदद
बवुमा ने बरसापारा स्टेडियम में गुवाहाटी के विकेट लेकर भी बात की. गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिच वैसी ही थी जैसी आमतौर पर सबकॉन्टिनेंट में पाई जाती है, जो पहले दो दिन बल्लेबाजों की और बाद में स्पिनरों की मददगार होगी. उन्होंने कहा कि यह विकेट ताजा है और कोलकाता की पिच की तुलना में स्थिर होगी. हम सुबह इसका मुआयना करके कगिसो के विकल्प पर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सबकॉन्टिनेंट की पिचों की तरह है जिस पर पहले दो दिन बल्लेबाजों को और फिर स्पिनरों को मदद मिलने वाली है.
पंत करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
साउथ अफ्रीका की तरह भारतीय टीम की चोट से जूझ रही है. कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्मानी करेंगे और उनकी नजर टीम को सीरीज हार से बचाने की होगी, क्योंकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत टीम 0-1 से पीछे है.

