IND vs SA: वाइजैग में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में कैसा होगा मौसम और पिच से किसे मिलेगी मदद, यहां जानें सबकुछ

IND vs SA: वाइजैग में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में कैसा होगा मौसम और पिच से किसे मिलेगी मदद, यहां जानें सबकुछ
वाइजैग स्टेडियम का व्यू

Story Highlights:

वाइजैग में तीसरे वनडे में मौसम के साफ रहने की संभावना है

वहीं पिच पर भी ज्यादा रन बनने के आसार हैं

शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. यह सीरीज का फैसला करने वाला मुकाबला है और अभी दोनों टीमें 1-1 से बराबर पर हैं. भारत ने पहले वनडे पर कब्जा किया था. जबकि साउथ अफ्रीका ने दूसरा वनडे जीता. ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीत लेती है तो वह 1987 के बाद पहली विदेशी टीम बन जाएगी, जिसने एक ही दौरे पर भारत को टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज दोनों में हरा दिया हो. इस मैच पर इसलिए भी सभी की नजरें हैं क्योंकि विराट और रोहित शर्मा रंग में हैं. विराट ने पहले दोनों वनडे में शतक लगाया था. ऐसे में फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो शतकों की हैट्रिक लगाएं. दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर अब कहा जा रहा है कि दोनों साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेलेंगे.

पिच रिपोर्ट

यहां की पिच बल्लेबाजों को खूब पसंद आती है. दोनों मैचों में ओस ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. नया नियम भी है कि 34 से 50 ओवर तक एक ही गेंद इस्तेमाल होगी, जिससे ओस का असर और बढ़ जाता है. रायपुर में भी 35वें ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने रनों की बौछार कर दी थी. टॉस फिर से बहुत अहम रहने वाला है. जो टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. वहीं भारत पर काफी ज्यादा दबाव है क्योंकि टीम पहले दोनों वनडे में टॉस गंवा चुकी है.

मौसम का हाल

सुबह तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा, दोपहर में 28 डिग्री तक जाएगा. शाम ढलते ही ठंड बढ़ेगी और रात में 11 डिग्री तक गिर सकता है. हवा में धूल-धुआं ज्यादा रहेगा, AQI बहुत खराब रहने की चेतावनी है, लेकिन बादल रहेंगे और बारिश नहीं होगी. कुल मिलाकर ये मैच भी रोमांचक रहने वाला है. टॉस और ओस ही तय करेंगे कि ट्रॉफी भारत के पास रहेगी या दक्षिण अफ्रीका इतिहास रच देगी.

AUS ने इंग्लैंड का बैजबॉल अंदाज में दिया जवाब, स्टोक्स एंड कंपनी बैकफुट पर