भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में कोहरे की वजह से खलल पड़ा. यह मुकाबला समय पर शुरू ही नहीं हो सका. इसके बाद अंपायर्स ने तीन बार निरीक्षण किया लेकिन मैच कराने पर फैसला नहीं हुआ. मुकाबला शुरू होने में एक घंटे और टॉस में डेढ़ घंटे की देरी हो चुकी है. अब अंपायर्स साढ़े आठ बजे चौथा निरीक्षण होगा. इसका मतलब है कि ओवर्स में कटौती होगी और पूरे 20 ओवर का खेल नहीं हो सकेगा.
IND vs SA: शुभमन गिल लखनऊ टी20 से पहले चोटिल, चौथे टी20 मुकाबले से बाहर
लखनऊ में दिसंबर के महीने में काफी ठंड होती है और इस समय कोहरा भी रहता है. 17 दिसंबर को होने वाले मुकाबले पर इसका असर साफ देखा गया. पूरा स्टेडियम कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था. 60-70 की विजिबिलिटी बड़ी मुश्किल से थी. इसी वजह से अंपायर्स ने समय पर मुकाबला शुरू नहीं कराया. लेकिन रात बढ़ने के साथ कोहरा भी बढ़ सकता है. ऐसे में लखनऊ टी20 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
कैसा है लखनऊ का मौसम
गूगल वेदर के अनुसार, लखनऊ में शाम सात बजे 16 डिग्री तापमान था जो रात में गिरते हुए 11 डिग्री तक जा सकता है. इस दौरान हवा की गुणवत्ता भी खराब है. लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 413 दिखा रहा है जो काफी ज्यादा खराब और सेहत के लिए खतरनाक है. भारतीय सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मैच से पहले मास्क लगाए हुए दिखे.

