IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के मैदान में खेला जाना है. इस मैच के लिए साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. साउथ अफ्रीका ने एक बदलाव किया और एनरिक नॉर्खिया की जगह लिंडे जॉर्ज को मौका दिया गया है. सूर्यकुमार ने तीन बदलाव किये, बुमराह की जगह हर्षित राणा, कुलदीप की जगह सुंदर और शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मौका दिया है.
भारत और साउथ अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी ?
वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 31 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत दर्ज की तो साउथ अफ्रीका के नाम 12 जीत दर्ज है. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. इस लिहाज से देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर या रहा है. साउथ अफ्रीका अब भारत दौरे के अंतिम मैच में जीत के साथ घर वापस जाना चाहेगी.
टीम इंडिया की Playing XI : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की Playing XI : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.

