IND vs SA : अक्षर पटेल को नंबर तीन पर क्यों भेजा गया? असिस्टेंट कोच ने बताई अंदर की बात

IND vs SA : अक्षर पटेल को नंबर तीन पर क्यों भेजा गया? असिस्टेंट कोच ने बताई अंदर की बात
बैटिंग के दौरान अक्षर पटेल

Story Highlights:

IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में दर्ज की जीत

IND vs SA : अक्षर पटेल को नंबर 3 पर भेजने पर उठे सवाल

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मैदान में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 213 रन बनाए और इसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 162 रन ही बना सकी. भारत ने 200 से अधिक रन के चेज़ में अक्षर पटेल को नंबर तीन पर भेजा तो सभी फैन्स हैरान थे. इस पर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने कहा कि हम वर्ल्ड कप से पहले सबकुछ आज़माकर देखना चाहते हैं.

हम कॉम्बिनेशन के हिसाब से ट्राई कर रहे हैं. हमारे पास वर्ल्ड कप से पहले आठ से नौ मैच ही बचे हैं. हम कई बार खुद को 35 रन पर तीन विकेट की स्थिति में पा चुके हैं. यह सब एक खोज है कि हम अपनी बैटिंग को कैसे बेहतर बना सकते हैं. ओपनर्स और बाकी खिलाड़ियों के बीच लिंक को थोड़ा आसान करने के लिए आज़माया जा रहा है कि एक खिलाड़ी आएगा और पिंच-हिटिंग से चीज़ें आसान कर सकता है.

भारत को पंजाब में कैसे मिली हार ?

साउथ अफ्रीका ने पंजाब के मैदान में पहले खेलते हुए 213 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 32 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. नंबर तीन पर भेजे गए अक्षर पटेल भी 21 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं तिलक वर्मा ही टिककर 62 रन बना सके, लेकिन जीत के लिए उनकी पारी काफी नहीं रही. टीम इंडिया 19.1 ओवर ही खेल सकी और उसके नाम 162 रन रहे, जिसके चलते भारत को हार मिली और दो मैचों के बाद सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. तीसरा टी20 मैच अब धर्मशाला के मैदान में रविवार को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-