IND vs SA: भारत को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में जीत के लिए इतिहास रचना होगा. दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए भारत को 124 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा, जो इस मैदान पर सबसे बड़ा सफल लक्ष्य होगा. भारत के नाम यह मौजूदा रिकॉर्ड है, जिसने नवंबर 2004 में 117 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा था.
ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैचों में सबसे सफल रन-चेज़
- नवंबर 2004, भारत vs साउथ अफ्रीका, लक्ष्य: 117
- जनवरी 1993, भारत vs इंग्लैंड, लक्ष्य: 79
- दिसंबर 2012, इंग्लैंड vs भारत, लक्ष्य: 41
- दिसंबर 1969, ऑस्ट्रेलिया vs भारत, लक्ष्य: 39
- जनवरी 1977, इंग्लैंड vs भारत, लक्ष्य: 16
पहली पारी में बढ़त
भारत ने जसप्रीत बुमराह के फाइफर की बदौलत साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 159 रनों पर समेट दिया. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट लिए. इसके बाद केएल राहुल के 39 रनों और वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए और 30 रन की बढ़त हासिल की.
बवुमा का अर्धशतक
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को 54 ओवरों में 153 रनों पर समेट दिया, जिसमें रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए. प्रोटियाज़ के लिए टेंबा बवुमा ने अर्धशतक लगाया और कोलकाता टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. 136 गेंदों में उनके 55 रनों की बदौलत साउथ अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जबकि 34 ओवरों में उनका स्कोर सात विकेट पर 71 रन था.

