भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. इस मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रहे ध्रुव जुरेल कोलकाता टेस्ट में खेलेंगे.भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने बुधवार को इसकी पुष्टि कर दी है. उनका कहना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेंगे और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के बाहर बैठने की संभावना है.
नीतीश हो सकते हैं बाहर
नीतीश के बारे में हमारी राय बिल्कुल नहीं बदली है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ज़्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन मैं कहूंगा कि इस सीरीज की अहमियत और जिन हालातों का हमें सामना करना पड़ रहा है, उसे देखते हुए वह (नीतीश कुमार रेड्डी) इस हफ़्ते होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. दरअसल रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद से ही वह मैदान से दूर हैं. जुरेल को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जाएगा, क्योंकि ऋषभ पंत फिट हो चुके हैं और विकेट के पीछे वह जिम्मेदारी संभालेंगे.
जुरेल का प्रदर्शन
जुरेल के प्रदर्शन की बात करें तो घरेलू सीजन की शुरुआत से उन्होंने 140, 1 और 56, 125, 44, 6, 132 और नाबाद 127 की पारी खेली. अपनी पिछले आठ फर्स्ट क्लास पारियों में एक टेस्ट शतक, एक अर्धशतक और एक 40 से ज़्यादा रन सहित तीन शतकों के साथ जुरेल को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता था.

