टेस्ट क्रिकेट में 'अनोखा' नजारा, भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में पहली बार देखने को मिलेगा लंच से पहले टी ब्रेक

टेस्ट क्रिकेट में 'अनोखा' नजारा, भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में पहली बार देखने को मिलेगा लंच से पहले टी ब्रेक
शुभमन गिल और टेंबा बावुमा

Story Highlights:

भारत में टेस्ट क्रिकेट बदलने जा रहा है

अब खिलाड़ी लंच से पहले चाय पिएंगे

हर टेस्ट मैच में हमें अक्सर पहले टॉस, फिर लंच और दिन के अंत में स्टम्पस देखने को मिलता है. लेकिन अब सबकुछ बदलने वाला है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को हमेशा के लिए बदलकर रख देगा. पहली बार इतिहास में अब खिलाड़ी लंच से पहले चाय पिएंगे. 

बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, गुवाहाटी में चाय ब्रेक इसलिए पहले किया जा रहा है क्योंकि यहां सूर्यास्त जल्दी होता है. वहीं सूर्योदय भी जल्दी होता है. यही कारण है कि बीसीसीआई ने चाय ब्रेक को पहले करने का फैसला किया है. 

क्या है ऑफिशियल टेस्ट मैच की टाइमिंग्स

बता दें कि वैसे तो टेस्ट मैच की शुरुआत भारत में सुबह 9:30 बजे होता है. इसके बाद 11:30 से 12:10 तक लंच ब्रेक होता है. फिर दूसरे सेशन की शुरुआत होती है. दोनों टीमों को इसके बाद 20 मिनट का चाय ब्रेक मिलता है जो दोपहर 2:10 से 2:30 तक चलता है. फिर तीसरा सेशन दोपहर 2:30 से 4:30 तक होता है. 

इसके बाद मैच ऑफिशियल्स आधे घंटे का एक्स्ट्रा टाइम भी देते हैं जिससे मैच के पूरे 90 ओवर हो सकें. बता दें कि हर देश के हिसाब से टेस्ट मैच की शुरुआत होती है. इंग्लैंड में यही टेस्ट मैच सुबह 11 बजे शुरू होता है. लेकिन ज्यादातर टीमें लंच के बाद चाय ब्रेक लेती हैं.