IND vs SA: भारत ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को सबसे कम स्कोर पर ढेर कर 101 रन से जीता मुकाबला, हार्दिक पंड्या बने जीत के हीरो

IND  vs SA: भारत ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को सबसे कम स्कोर पर ढेर कर 101 रन से जीता मुकाबला, हार्दिक पंड्या बने जीत के हीरो
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया

साउथ अफ्रीका की टीम सबसे कम स्कोर पर आउट हुई

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले पर टीम इंडिया ने 101 रन से कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया ने टॉस गंवाया लेकिन अंत में मैच पर कब्जा कर लिया. भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया गया. इसका नतीजा ये रहा कि टॉप ऑर्डर के फेल होने के चलते पूरी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा सिर्फ 175 रन ही बना पाई. इस दौरान हार्दिक पंड्या ने अकेले रन ठोके और सिर्फ 28 गेंदों पर 59 रन ठोक पूरा मैच पलट दिया. पंड्या ने 1 विकेट भी लिया. अंत में साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पूरी टीम यहां 12.3 ओवरों में 74 रन पर ढेर हो गई. इस तरह भारत ने 101 रन से मैच पर कब्जा कर लिया. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है.

पंड्या की 25 गेंदों पर फिफ्टी

हार्दिक पंड्या ने आते ही खेल बदल दिया. उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर 59 रन ठोके. इसमें 6 चौके और 4 बड़े छक्के थे. उनकी बल्लेबाजी बहुत आक्रमक और आत्मविश्वास भरी थी. जब टीम को तेज रन चाहिए थे तब हार्दिक ने बेधड़क शॉट मारे और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. आखिर में जितेश शर्मा ने 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर अच्छा अंत किया.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी सबसे अच्छे गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए. सिपामला को 2 विकेट मिले और डोनोवन फरेरा को 1 विकेट मिला.

सबसे कम स्कोर पर ढेर हुई अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका की पारी बहुत खराब शुरू हुई. लक्ष्य था 176 रन लेकिन पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक बिना रन बनाए आउट हो गए. इससे टीम पर शुरू से दबाव पड़ गया. ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान एडन मार्करम ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सके. डेवाल्ड ब्रेविस ने तेजी से 22 रन बनाए और थोड़ा लड़ने की कोशिश की लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट कर दिया. बीच के ओवरों में विकेट लगातार गिरते रहे. डेविड मिलर, फरेरा और मार्को यानसन भी ज्यादा देर नहीं टिके. भारत की गेंदबाजी इतनी सही थी कि रन बनाना ही मुश्किल हो गया.