IND vs SA: कोलकाता टेस्ट से पहले शुभमन गिल का इन खिलाड़ियों ने बढ़ाया सिरदर्द, कप्तान ने कहा- हमेशा ऐसा ही होता है, टकराव की...

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट से पहले शुभमन गिल का इन खिलाड़ियों ने बढ़ाया सिरदर्द, कप्तान ने कहा- हमेशा ऐसा ही होता है, टकराव की...
प्रैक्टिस सेशन के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट.

गिल ने बताई स्पिनरों की भूमिका की अहमियत.

IND vs SA: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने स्वीकार किया कि स्पिनर और अतिरिक्त तेज गेंदबाज के बीच चयन टकराव से कम नहीं है, लेकिन भारत जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करेगा तो घरेलू मैदान पर स्पिनरों की अहम भूमिका को नजरअंदाज नहीं करेगा.तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का कोलकाता टेस्ट में शामिल होना तय है, जबकि आकाश दीप टीम में तीसरे तेज गेंदबाज हैं.

टकराव की स्थिति

गिल ने गुरुवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमेशा ऐसा ही होता है. अगर आप अतिरिक्त तेज गेंदबाज या स्पिनर को लेकर उतरते हैं तो हमेशा टकराव की स्थिति रहती है. इसलिए हम कल परिस्थिति का आकलन करके प्लेइंग इलेवन पर फैसला करेंगे.भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि मैच का परिणाम बदलने में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है. 

स्पिनर तय करेंगे मैच का परिणाम

उन्होंने कहा कि यह लगभग तय हो चुका है. विकेट कल से अलग दिख रहा है. हम इसे कल सुबह देखेंगे और फिर स्पिन संयोजन के बारे में फैसला करेंगे, क्योंकि स्पिनर ही कमोबेश मैच का परिणाम तय करेंगे. 

अच्छे बल्लेबाजी ऑलराउंडर होना भाग्य की बात 

गिल ने वाशिंगटन, जडेजा और अक्षर के बल्लेबाजी में योगदान पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास अच्छे बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं.चाहे वह अक्षर हों, वाशिंगटन या जडेजा. उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का रिकॉर्ड शानदार है, खासकर भारत में. यह रोमांचक टेस्ट मैच होगा और टीम के पास अधिक विकल्प होना अच्छी बात है.