भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के मैदान पर खेले जा रहा पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर ही खत्म हो गया. टेंबा बवुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया और टीम इंडिया को 30 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीता है. पूरा मैच स्पिनर्स के नाम रहा. साइमन हार्मर और केशव महाराज ने अफ्रीकी टीम के लिए खेल पलटा. भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 124 रन का मामूली लक्ष्य था.
स्पिनर्स ने पलटा खेल
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और पहली पारी में टीम ने 159 रन बनाए. इस दौरान बैटिंग में सबसे ज्यादा 31 रन एडन मार्करम ने बनाए. वहीं भारतीय बॉलिंग में सबसे ज्यादा 5 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए. इसके जवाब में भारतीय बैटर्स भी पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 189 रन पर ढेर हो गई. टीम की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 39 रन ठोके. वहीं अफ्रीकी टीम की ओर से गेंदबाजी में साइमन हार्मर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
भारतीय बैटर्स हुए ढेर
दूसरी पारी की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम फिर भारतीय स्पिनर्स के सामने बैकफुट पर चली गई और पूरी टीम 153 रन पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से सिर्फ कप्तान टेंबा बवुमा ने सबसे ज्यादा 55 रन ठोके. वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए. भारत को इसके बाद 124 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन रैंक टर्नर वाली पिच पर टीम इंडिया के बैटर्स ने हथियार डाल दिए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 31 रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए. वहीं अफ्रीकी टीम की ओर से फिर स्पिनर्स ने कमाल किया. साइमन हार्मर ने 4 और मार्को यानसेन ने 2 विकेट लिए.

