भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है जहां सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम को पिछले मैच में 51 रन से हार मिली थी. ऐसे में टीम इंडिया बदला लेने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. सूर्यकुमार यादव ने दो बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल बाहर हैं. वहीं उनकी जगह कुलदीप यादव और हर्षित राणा की एंट्री हुई है. वहीं साउथ अफ्रीका ने तीन बदलाव किए हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से मिलर, लिंडे, सिपामला बाहर हैं. वहीं बॉश, नॉर्खिए और स्टब्स अंदर हैं.
Ind vs Pak: भारत के आगे फिर हारा पाकिस्तान, कटाया सेमीफाइनल का टिकट
बैटर्स की फॉर्म पर सवाल
बता दें कि, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में दोनों बैटर्स पर सवाल हैं. मिडिल ऑर्डर में सिर्फ तिलक वर्मा की फॉर्म में हैं. कटक के मैदान पर टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली थी और टीम ने पहले बैटिंग की थी. वहीं मुल्लांपुर के मैदान पर टीम ने पहले बॉलिंग की लेकिन टीम को हार सामना करना पड़ा.
क्या बोले दोनों कप्तान?
सूर्यकुमार यादव: हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट अच्छी लग रही है, मुझे नहीं लगता कि यह ज्यादा बदलेगी. बाद में ओस आएगी, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. यह जगह बहुत शानदार है, मैदान बहुत अच्छा है. उम्मीद है हम दर्शकों को कुछ मनोरंजन देंगे. हर मैच महत्वपूर्ण होता है. खेल की यही खूबसूरती है कि आप कैसे वापसी करते हैं. हम बेखौफ क्रिकेट खेलना चाहते हैं और खुद का मजा लेना चाहते हैं. पिच अच्छी लग रही है. पटेल बाहर हैं, बुमराह बाहर हैं. हर्षित और कुलदीप टीम में आए हैं.
एडन मार्करम: बहुत ठंड है, यह एक खूबसूरत मैदान है. पिछली बार अच्छा जवाब दिया था. वह देखकर अच्छा लगा. आज रात अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है. यह एक चुनौती है. हमें पहले हालात को समझना होगा. उम्मीद है हम अच्छा स्कोर बनाएंगे. हम यहां कुछ मैच खेल चुके हैं, सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. आज रात हमारी टीम में तीन बदलाव हैं.
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्खिए, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन
IPL Auction: फ्रेंचाइजियों के बीच इन टॉप 3 विकेटकीपर्स को लेकर हो सकती है जंग

