IND vs SA: टीम इंडिया 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी.सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.इस मुकाबले की टीम ने जोरों से तैयारी शुरू कर दी है.साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना अभ्यास सत्र शुरू किया. शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑप्शनल सेशन में हिस्सा लिया.
सुदर्शन की नंबर तीन के लिए तैयारी
राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए 67 और 156 रन की पारी खेलने वाले जायसवाल ने भी सेंट्रल विकेट पर लंबा समय बिताया. उन्होंने मोर्केल और थ्रोडाउन का सामना किया और ड्राइव और पुल खेले. साई सुदर्शन ने भी लंबे समय तक बल्लेबाजी की. उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में 84 रन बनाए. टीम मैनेजमेंट उन्हें नंबर 3 पर आजमाना जारी रखे हुए है. हालांकि टेस्ट मैचों में वह अभी तक अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. उन्होंने अब तक केवल मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 61 और घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रन बनाए हैं.
बुमराह ने 15 मिनट की गेंदबाजी
तेज गेंदबाजों में केवल जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की. उन्होंने अपना वकलोड हल्का रखा. लगभग 15 मिनट तक दो स्टंप पर गेंदबाजी की और ऑफ स्टंप को टार्गेट किया. रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलकर भारत आई साउथ अफ्रीका ने भी मंगलवार को अभ्यास किया. साउथ अफ्रीका ने खेलने पर काम किया और भारतीय टीम का मुकाबला करने की योजनाओं पर भी काम किया.

