IND vs SA : आखिरकार भारत ने जीता टॉस, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये धुरंधर, जानें Playing XI

IND vs SA : आखिरकार भारत ने जीता टॉस, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये धुरंधर, जानें Playing XI
टॉस के दौरान केएल राहुल और टेंबा बवुमा

Story Highlights:

IND vs SA : सीरीज जीतने का अंतिम मौका

IND vs SA : टीम इंडिया से बाहर हुए सुंदर

IND vs SA : IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच विशाखापत्तनम के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई. जबकि भारत ने लगातार 20 वनडे में टॉस हार के बाद पहली बार सिक्के की लड़ाई अपने नाम की.  टीम इंडिया ने एक बदलाव किया और सुंदर को बाहर करके उनकी जगह तिलक वर्मा को मौका दिया गया. वहीं साउथ अफ्रीका मे दो बदलाव हुए नांद्रे बर्गर और टोनी डि ज़ोरज़ी की जगह रयान रिकल्टन और ओटनील बार्टमैन को शामिल किया गया है। नांद्रे बर्गर और टोनी डि ज़ोरज़ी दोनों ही इंजरी के चलते कुछ सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं.  

साउथ अफ्रीका भी कम नही

वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें आपस में अभी तक 96 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 41 मैच जीते हैं तो साउथ अफ्रीका ने 52 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस रिकॉर्ड के आधार पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है, जिससे मुकाबला बेहद कड़ा रहने वाला है.

गंभीर के ऑलराउंडर्स वाले प्लान को असिस्टेंट कोच ने किया डिफेंड, दिया ये बयान

टीम इंडिया की Playing XI : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका की Playing XI : रयान रिकल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेंबा बवुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन, लुंगी एंगिडी.