वाशिंगटन सुंदर ने बैटिंग पोजीशन में तीसरे से 8वें नंबर पर डिमोट होने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं अलग-अलग रोल में फिट होने वाला क्रिकेटर...

वाशिंगटन सुंदर ने बैटिंग पोजीशन में तीसरे से 8वें नंबर पर डिमोट होने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं अलग-अलग रोल में फिट होने वाला क्रिकेटर...
वाशिंगटन सुंदर

Story Highlights:

वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए थे.

वह नंबर आठ पर बैटिंग करने आए थे.

वाश‍िंगटन सुंदर ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ गुवाहाटी टेस्ट में अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर चुप्पी तोड़ी है. गुवाहाटी टेस्ट में सुंदर की बैटिंग पोजीशन में बड़ा बदलाव किया गया और उन्हें तीसरे से आठवें नंबर पर भेजा गया, जहां वह यशस्वी जायसवाल के बाद भारतीय पारी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 48 रन बनाए. दिन का खेल समाप्त होने के बाद सुंदर ने अपनी बैटिंग पोजीशन में हुए बदलाव को लेकर कहा कि वह हर रोल में फिट होने वाले क्रिकेटर बनना चाहते हैं.

साउथ अफ्रीका की मजबूत बढ़त

वह अपने फ्लोटर रोल से शायद खुश हो, मगर असल चिंता परिणाम को लेकर है. फिलहाल तो भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. साउथ अफ्रीका की 489 रन की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम 201 रन पर ही ढेर हो गई. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाकर बढ़त को 314 रन कर दिया है.

वाश‍िंगटन सुंदर को विश्वास

अब गुवाहाटी में कोई चमत्कार ही भारत को हार से बचा सकता है. जिस तरह से प्रोटियाज बैटिंग कर रहे हैं, भारत को शायद 500 का टारगेट मिल सकता है. जिसे हासिल करना नामुमकिन काम है. फिर भी ऑल-राउंडर सुंदर काफी विश्वास में लग रहे हैं. उनका कहना है कि आप जिंदगी में पॉजिटिव रहते हैं, कभी नहीं पता कि क्या हो सकता है.

न‍िख‍िल चौधरी बने शेफील्ड शील्ड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय ख‍िलाड़ी