साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कॉनराड को उम्मीद है कि केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी और साइमन हार्मर की उनकी स्पिन तिकड़ी भारत के अपने अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी और उनकी टीम दो मैच की टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने में सफल रहेगी. उन्होंने इस सीरीज की तुलना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से की है. पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि गुवाहाटी 22 नवंबर से अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा.
भारत में नया इतिहास रचने की उम्मीद
उन्होंने आगे कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अतीत में हमारे पास अच्छे स्पिनर नहीं थे, लेकिन हमें निश्चित रूप से लगता है कि अब केशव, साइमन और सेन के रूप में हमारे पास बेहतर स्पिनर हैं. अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो हम महसूस करेंगे कि हमारे पास भारत को चुनौती देने के लिए पर्याप्त क्षमता है. हमें पूरा विश्वास है कि हम ईडन गार्डन्स और भारत में नया इतिहास रच सकते हैं. साउथ अफ्रीका की टीम पिछले 15 साल से भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है.
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइन से तुलना
कॉनराड ने भारत के खिलाफ मुकाबले की तुलना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से की, जिसमें उन्होंने जीत हासिल करके इतिहास रचा था. उन्होंने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीता था जो बहुत बड़ी जीत थी. मैं इस सीरीज और इस मैच की तुलना उस फाइनल से करता हूं.
भारत में खेलना चुनौती
कॉनराड भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनके ही मैदान पर खेलने की अहमियत को समझते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में खेलना वैसे भी कड़ी चुनौती है और जब आप ईडन गार्डन्स जैसे मैदान पर खेलते हैं तो यह चुनौती और भी कड़ी हो जाती है. मुझे नहीं लगता कि हमारे सामने इससे बड़ी कोई और चुनौती हो सकती है.

