भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में 189 रन पर ढेर हो गई. साइमन हार्मर की फिरकी और मार्को यानसन की पेस के सामने भारत के बल्लेबाज टिक नहीं सके. दूसरे दिन के खेल में लंच के बाद मेजबान टीम सिमट गई. उसकी तरफ से ओपनर केएल राहुल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. हार्मर ने 30 रन देकर चार और यानसन ने 35 पर तीन विकेट लिए. भारत को पहली पारी के आधार पर 30 रन की बढ़त मिली. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 159 रन तक चली थी.
भारत ने दूसरे दिन के खेल का आगाज एक विकेट पर 37 रन के साथ किया. राहुल और नंबर तीन पर पहली बार खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने संभलकर प्रोटीयाज गेंदबाजों का सामना किया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. सुंदर 29 रन बनाने के बाद हार्मर की गेंद पर आउट हुए. कप्तान शुभमन गिल तीन गेंद खेल सके और रिटायर्ड हर्ट हो गए. हार्मर की गेंद पर चौका लगाने के दौरान उनकी गर्दन में खिंचाव आ गया. इसकी वजह से दोबारा बैटिंग के लिए नहीं आ पाए.
ऋषभ पंत रिकॉर्ड बनाने के बाद आउट
सतर्क होकर खेल रहे राहुल को केशव महाराज ने स्लिप में कैच कराया. चोट के वापसी कर रहे ऋषभ पंत पंत ने तेजी से रन जुटाए. उन्होंने दो छक्के लगाए और इससे वे टेस्ट में भारत की ओर से सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने. 27 रन बनाने के बाद कॉर्बिन बॉश की छोटी गेंद पर वे विकेट के पीछे कैच दे बैठे. उनका विकेट लंच से ठीक पहले गिरा.
नहीं चला भारत का निचला क्रम
ध्रुव जुरेल 14 और रवींद्र जडेजा 27 रन बनाने के बाद हार्मर की फिरकी में फंसे. निचले क्रम में अक्षर पटेल ने 16 रन बनाते हुए भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन मुश्किल पिच पर टीम इंडिया को 200 के पार नहीं ले जा सके. कुलदीप यादव मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह एक-एक रन बना सके. शुभमन बैटिंग के लिए फिट नहीं थे तो वे दोबारा खेलने नहीं आए.

