भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं, जिस वजह से वह 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से लगभग बाहर हो गए हैं. हालांकि वह बीते दिन टीम के साथ दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी पहुंचे, मगर अब वह मैच से पहले वहां फिटनेस टेस्ट दे सकते हैं. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगने के बाद गिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
टीम के साथ यात्रा
पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि गिल टीम के साथ गुवाहाटी के लिए उड़ान नहीं भरेंगे, मगर बीते दिन BCCI ने ऑफिशियल बयान जारी करके बताया कि वह टीम के साथ यात्रा करेंगे. BCCI ने बताया कि शुभमन दिए गए मेडिकल ट्रीटमेंट पर अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं और 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे. BCCI की मेडिकल टीम उन पर नज़र रखेगी और दूसरे टेस्ट में उनके हिस्सा लेने पर उसी हिसाब से फैसला लिया जाएगा.
दूसरे टेस्ट से बाहर!
हालांकि देर शाम स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार गिल चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह साई सुदर्शन खेलते नजर आ सकते हैं.
सीरीज में पीछे टीम इंडिया
इससे पहले भारत को कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता में टर्नर पिच देने की चाल टीम पर उल्टी पड़ गई और साउथ अफ्रीका ने 30 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. नौ बल्लेबाजों के साथ खेल रही इंडिया दूसरी पारी में 124 रन का पीछा नहीं कर पाई और 93 रन पर ही ढेर हो गई थी.

