साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट की अपनी दूसरी पारी को 260 रन पर घोषित कर दी. इस दौरान टीम ने 5 विकेट गंवाए और 78.3 ओवरों का सामना किया. ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 180 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली. इस बैटर ने चौथे विकेट के लिए टोनी डी जोर्जी के साथ मिलकर 162 गेंदों पर 101 रन की साझेदारी की. जोर्जी ने 68 गेंदों पर 49 रन ठोके. इस बैटर ने 122 गेंदों पर 5वें विकेट के लिए विआन मुल्डर के साथ 82 रन की साझेदारी की. मुल्डर अंत में 35 रन पर नाबाद रहे.
भारत के लिए जरिए सफल तरीके से सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा
भारत को साल 1976 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 403 रन का लक्ष्य मिला था और टीम ने 4 विकेट गंवा 406 रन बनाए थे. वहीं भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2008 में भारत में 387 रन के लक्ष्य का पीछा किया था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 103 रन ठोके थे.
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के सबसे बड़े और सफल रन चेज की बात करें तो ये नवंबर 2004 में हुआ था. ये स्कोर 117 था. बता दें कि अगर गुवाहाटी के मैदान पर अफ्रीकी टीम जीत जाती है तो साउथ अफ्रीका की टीम 25 सालों में पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा करेगी.

