भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के सामने गुवाहाटी टेस्ट में भी जूझ रही है. सेनुरन मुथुसामी के करियर के पहले टेस्ट शतक और मार्को यानसन के अर्धशतक के दम पर मेहमान टीम ने पहली पारी में 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया. दूसरे दिन के खेल तक भारतीय टीम मुकाबले में पीछे है. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में हार के बाद भारत पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. गुवाहाटी में अभी तक जितना खेल हुआ है उसमें मेजबान टीम पीछे है. अब जान लेते हैं कि भारतीय टीम ने घरेलू टेस्ट की पहली पारी में 400 से ऊपर रन देने के बाद आखिरी बार टेस्ट कब जीता था.
भारत ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में पहली पारी में 400 से ऊपर स्कोर बनने के बाद भी टेस्ट जीत लिया था. उस मुकाबले में एलिस्टर कुक की कप्तानी वाली टीम ने 477 रन का स्कोर खड़ा किया था. इंग्लिश टीम ने तब डेढ़ दिन से ज्यादा बल्लेबाजी की थी. उसकी तरफ से मोईन अली ने शतक (146), जो रूट (88), लियाम डॉसन (66), आदिल रशीद (60) ने अर्धशतक लगाए थे.
भारतीय टीम ने बैटिंग में कैसे दिया था जवाब
विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हुए भारतीय टीम ने भी करारा जवाब दिया था. करुण नायर (303) ने तिहरा शतक लगाया तो केएल राहुल (199) ने शतक और पार्थिव पटेल (71), आर अश्विन (67) व रवींद्र जडेजा (51) ने अर्धशतक लगाए. इससे भारत ने सात विकेट पर 759 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. उसने पहली पारी के आधार पर 282 रन की बढ़त बनाई. टीम इंडिया ने लगभग दो दिन बल्लेबाजी की.
जडेजा की बॉलिंग से इंग्लैंड को पारी से मिली हार
इंग्लिश टीम दूसरी पारी में ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और जडेजा की बॉलिंग के आगे ढेर हो गई. उसने एक समय बिना विकेट गंवाए 103 रन बना लिए थे. लेकिन जडेजा ने 48 रन देकर सात विकेट लिए और इंग्लिश टीम के 10 विकेट 104 रन के अंदर गिर गए. इससे इंग्लैंड की पारी 207 रन पर ढेर हो गई. भारत ने पारी और 75 रन से मुकाबला अपने नाम किया. इस नतीजे के साथ उसने पांच टेस्ट की सीरीज को 4-0 से अपने नाम कर लिया.

