India Playing XI in 2nd Test: शुभमन की जगह के लिए सुदर्शन-पडिक्कल में मुकाबला, जानिए नीतीश के लिए कौन होगा बाहर!

India Playing XI in 2nd Test: शुभमन की जगह के लिए सुदर्शन-पडिक्कल में मुकाबला, जानिए नीतीश के लिए कौन होगा बाहर!
Ravindra Jadeja (2R) of India celebrates the wicket of Tony de Zorzi of South Africa with teammates during the First Test match in the series between India and South Africa

Story Highlights:

साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल के बीच चौथे नंबर की जगह भरने के लिए मुकाबला है.

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में पहली बार टेस्ट होने जा रहा है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाना है. बारसापारा स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच होने जा रहा है. भारतीय टीम दो टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हो सकते हैं. शुभमन गिल चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में ऋषभ पंत कप्तानी संभालेंगे. शुभमन गिल की जगह कौन लेगा अभी इसका जवाब नहीं मिला है. गिल के अलावा भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव और हो सकता है. पेस ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जा सकता है.

शुभमन गिल बाहर, सुदर्शन-पडिक्कल में किसका पलड़ा भारी

 

भारत की प्लेइंग इलेवन में शुभमन की जगह साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक को चुना जा सकता है. इन दोनों में से सुदर्शन की दावेदारी मजबूत मानी जा सकती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले वे टीम इंडिया के नए नंबर तीन बल्लेबाज थे. कोलकाता में खेले गए पिछले मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर को उनकी जगह खिलाया गया था. प्रैक्टिस से जिस तरह के संकेत मिले हैं उससे लगता है कि शुभमन की जगह सुदर्शन खेल सकते हैं. पडिक्कल को इंतजार करना पड़ सकता है.

नीतीश रेड्डी को किसकी जगह भारत की प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका?

 

नीतीश रेड्डी को गुवाहाटी टेस्ट के लिए वापस बुलाया गया. उन्हें पहले टेस्ट के दौरान रिलीज कर दिया गया था. शुभमन के चोटिल होने पर नीतीश को लाया गया. पहले माना जा रहा था कि वे नंबर 4 पर उतारे जा सकते हैं. मगर अब लग रहा है कि वे निचले क्रम में खेलेंगे. उन्हें प्लेइंग इलेवन में लेने के लिए अक्षर पटेल को बाहर किया जा सकता है. भारत ने पहले टेस्ट में चार स्पिनर खिलाए थे. तब वाशिंगटन सुंदर न के बराबर बॉलिंग कर सके थे. ऐसे में अक्षर की जगह नीतीश के आने से पेस में तीन विकल्प होंगे. साथ ही बैटिंग भी कमजोर नहीं होगी.

भारत की दूसरे टेस्ट की संभावित प्लेइंग इलेवन

 

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.