IND vs SA: गुवाहाटी बना भारत का 30वां टेस्ट वेन्यू, देश में कब, किस स्टेडियम में खेला गया क्रिकेट का सबसे बड़ा फॉर्मेट, देखिए पूरी लिस्ट

IND vs SA: गुवाहाटी बना भारत का 30वां टेस्ट वेन्यू, देश में कब, किस स्टेडियम में खेला गया क्रिकेट का सबसे बड़ा फॉर्मेट, देखिए पूरी लिस्ट
गुवाहाटी का बारसापारा स्टेडियम

Story Highlights:

गुवाहाटी में अभी तक वनडे और टी20 मुकाबले ही खेले गए हैं.

भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट वेन्यू हैं.

गुवाहाटी भारत का 30वां टेस्ट वेन्यू बनने जा रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के जरिए बारसापारा स्टेडियम का नाम एक खास लिस्ट में जुड़ जाएगा. मुंबई का जिमखाना ग्राउंड भारत का पहला टेस्ट मैदान था. गुवाहाटी उत्तर-पूर्व में पहला टेस्ट वेन्यू होगा. अभी तक यहां पर वनडे और टी20 मुकाबले खेले गए हैं. साथ ही महिला वर्ल्ड कप के मैच भी कराए गए थे. 

भारत के टेस्ट वेन्यू और कहां कितने मैच खेले गए

साल मैदान टेस्ट की मेजबानी
1933 जिमखाना ग्राउंड, मुंबई 1
1934 ईडन गार्डन्स, कोलकाता 43
1934 एमए चिदंबरम, चेन्नई 35
1948 अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली 36
1948 ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई 18
1952 ग्रीन पार्क, कानपुर 24
1952 यूनिवर्सिटी ग्राउंड, लखनऊ 1
1955 लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, हैदराबाद 3
1956 नेहरु स्टेडियम, मद्रास 9
1969 विदर्भ सीए ग्राउंड, नागपुर 9
1974 एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 25
1975 वानखेडे स्टेडियम, मुंबई 27
1983 गांधी स्टेडियम, जालंधर 1
1983 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद 16
1987 बाराबाती स्टेडियम, कटक 2
1987 सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर 1
1990 सेक्टर 16 स्टेडियम, चंडीगढ़ 1
1994 केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ 1
1994 आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम, मोहाली 14
2008 वीसीए स्टेडियम, नागपुर 7
2010 राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद 6
2016 होलकर स्टेडियम, इंदौर 3
2016 निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट 3
2016 डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी, विशाखापटनम 3
2017 महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, पुणे 3
2017 जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलैक्स, रांची 3
2017 एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला 2
2019 राजीव गांधी स्टेडियम, देहरादून 1
2019 अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम, लखनऊ 1
2025 बारसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी 1

भारत में सर्वाधिक टेस्ट वेन्यू

 

क्रिकेट खेलने वाले देशों में भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट वेन्यू है. इसके बाद पाकिस्तान का नाम आता है जहां 16 जगहों पर टेस्ट खेले गए हैं. अफगानिस्तान इकलौता टेस्ट खेलने वाला देश है जहां कोई टेस्ट वेन्यू नहीं है. वहीं यूएई ऐसा देश है जिसके पास टेस्ट का दर्जा नहीं है लेकिन उसके पास चार टेस्ट वेन्यू हैं.

दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट वेन्यू वाले देशों की लिस्ट

देश टेस्ट वेन्यू की संख्या
भारत 30
पाकिस्तान 16
वेस्ट इंडीज 12
ऑस्ट्रेलिया 11
साउथ अफ्रीका 11
इंग्लैंड 10
न्यूजीलैंड 9
श्रीलंका 8
बांग्लादेश  8
यूएई 4
जिम्बाब्वे 3
आयरलैंड 2

T20 World Cup 2026 शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, आईसीसी ने दी जानकारी