भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला कोहरे के चलते रद्द कर दिया गया. छह इंस्पेक्शन और तीन घंटे के इंतजार के बाद अंपायर्स ने फैसला किया कि लखनऊ में कोहरा काफी ज्यादा है और इसमें मैच नहीं कराया जा सकता. शायद क्रिकेट इतिहास में यह पहला मुकाबला है जिसे कोहरे के चलते रद्द किया गया है. इससे पहले बारिश, सूरज की रोशनी और अलग-अलग तरह के जानवरों के मैदान पर आने के चलते क्रिकेट मुकाबलों को रद्द किया गया है.
भारत में आमतौर पर टी20 मुकाबले के लिए साढ़े छह बजे टॉस होता है और सात बजे से खेल शुरू हो जाता है. लखनऊ टी20 को लेकर भी इसी तरह की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा हो न सका. अंपायर्स ने कोहरे के चलते पहले 6.50 फिर 7.30, 8.00, 8.30, 9.00 और आखिर में 9.25 पर निरीक्षण किया. लेकिन माहौल मैच के लिए ठीक नहीं पाया गया. इस मुकाबले से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मास्क पहने हुए दिखे थे. इससे पता चलता है कि लखनऊ में वातावरण क्रिकेट मुकाबले के लिए अनुकूल नहीं था.
मैदान में काफी कम थी विजिबिलिटी
मैदानी अंपायर रोहन पंडित और केएन अनंतपद्मनाभन ने मैच कराने के लिए पूरी कोशिश की. दोनों ने मैच कराने के कट ऑफ टाइम तक का समय लिया लेकिन सफलता नहीं मिली.कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम थी. एक छोर से दूसरे छोर पर दिखाई नहीं दे रहा था. जिस तरह के विजुअल्स सामने आए उससे सवाल उठा कि दर्शक किस तरह से मैच देख सकेंगे.
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का क्या हाल है
चार मैचों के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की पांच मैच की सीरीज 2-1 पर है. टीम इंडिया के पास सीरीज में बढ़त है. अब आखिरी मुकाबला 19 जनवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसमें जहां भारत के पास 3-1 से सीरीज जीतने का मौका रहेगा तो साउथ अफ्रीका के पास 2-2 से सीरीज बराबर करने की उम्मीद होगी.

