भारतीय बल्लेबाजों ने कटाई नाक, टेस्ट क्रिकेट में 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, गुवाहाटी में गंभीर के लड़के बुरी तरह फ्लॉप

भारतीय बल्लेबाजों ने कटाई नाक, टेस्ट क्रिकेट में 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, गुवाहाटी में गंभीर के लड़के बुरी तरह फ्लॉप
आउट होने के बाद पवेलियन जाते ऋषभ पंत

Story Highlights:

भारतीय बैटर्स गुवाहाटी में पूरी तरह फ्लॉप हो गए

पूरी टीम 201 रन पर ढेर हो गई

भारतीय क्रिकेट टीम के बैटर्स का गुवाहाटी टेस्ट में उस वक्त बुरा हाल हो गया जब पूरी टीम सिर्फ 201 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बैटर्स की नाक कट गई. एक समय भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन और 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन पर था. लेकिन इसके बाद 122 के कुल स्कोर पर टीम के 7 विकेट हो गए. यानी की भारत ने 27 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा दिए. दोनों टीमों के बीच तीसरा दिन चल रहा है.

भारतीय बैटर्स ने डुबोई नैया

बता दें कि भारतीय बैटर्स गुवाहाटी की पिच पर बिल्कुल भी डट नहीं पाए. इससे पहले साल 1966 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ने 98 के स्कोर पर 1 विकेट गंवाने के बाद 139 रन तक पहुंचते पहुंचते कुल 6 विकेट गंवा दिए थे. यानी की 41 रन के भीतर टीम ने 6 विकेट गंवाए थे.

टेस्ट में भारत की सबसे खराब 90-प्लस/1 से 7 पर आउट होने की घटनाएं:

12 - 102/1 से 114/7 बनाम PAK, कराची, 1982

26 - 94/1 से 120/7 बनाम PAK, लाहौर, 1984

30 - 60/1 से 90/7 बनाम ENG, लॉर्ड्स, 1967

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और 489 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 201 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम को इस तरह 288 रन की लीड मिली. अफ्रीकी टीम जीत के करीब है क्योंकि टीम इंडिया पहले ही कोलकाता टेस्ट गंवा चुकी है. ऐसे में अगर भारतीय टीम अगर ये मैच ड्रॉ भी कराती है तो अफ्रीकी टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए हैं. अफ्रीकी टीम ने 314 रन की लीड हासिल कर ली है.

शास्त्री में घुटने टेकने पर भारतीय बल्लेबाजों को लताड़ा, बोले- हाथ उठाकर आपको...