भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट 30 रन से हार गई. कोलकाता में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को तीसरे दिन के खेल में 124 रन का लक्ष्य मिला और वह 93 रन पर ढेर हो गई. इस नतीजे के साथ ही दो मैच की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे हो गई. साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद भारतीय धरती पर टेस्ट जीता है. इस ताजा नतीजे ने टीम इंडिया के घरेलू टेस्ट में आंकड़ों को बुरी तरह बिगाड़ दिया. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से तो बहुत बुरा हाल है.
गंभीर ने जुलाई 2024 में राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला था. इसके बाद बांग्लादेश से दो टेस्ट की सीरीज खेली और 2-0 से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट की सीरीज को 3-0 से गंवाया. इससे 2012 के बाद से घर पर टेस्ट सीरीज ने गंवाने का सिलसिला टूट गया. पिछले महीने वेस्ट इंडीज के साथ दो टेस्ट खेले और ये दोनों जीते. लेकिन अब साउथ अफ्रीका के सामने फिर से टेस्ट गंवा दिया. इस तरह से गंभीर के कार्यकाल में घर पर भारत की आठ टेस्ट में चौथी हार है.
टीम इंडिया को इससे पहले घर पर चार टेस्ट में हार 2000 से 2004 के बीच मिली थी. तब जॉन राइट हेड कोच और सौरव गांगुली कप्तान थे. लेकिन वह चार हार 24 टेस्ट के दौरान आई थी.
भारत ने 53 साल बाद घर पर 6 में से 4 टेस्ट गंवाए
भारत ने 1972 के बाद पहली बार छह में चार टेस्ट गंवाए हैं. 53 साल पहले भारत को 1969 से 1972 के बीच ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच छह में से चार टेस्ट में हार मिली थी. तब एक टेस्ट ड्रॉ रहा और एक जीता था. वहीं 1956 से 1959 के बीच भारत ने घर पर नौ में से छह टेस्ट गंवाए थे. इस दौरान वेस्ट इंडीज व ऑस्ट्रेलिया का सामना किया. तब छह हार के अलावा तीन टेस्ट ड्रॉ रहे थे. लेकिन वह भारत के टेस्ट में शुरुआती दिन थे.
भारत की करारी हार के बाद क्या है WTC पाइंट्स टेबल का हाल, हुआ भारी नुकसान

