आर अश्विन ने शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने कहा कि, उप कप्तान की खराब फॉर्म को टीम इंडिया कैसे झेलेगी. गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो और टी20 मुकाबले में मौके मिलना चाहिए. लेकिन इस दौरान अगर उनकी फॉर्म सही नहीं होती है तो टीम मैनेजमेंट को कड़ा फैसला लेना होगा. लेकिन उन्हें ड्रॉप करना मैनेजमेंट के लिए बेहद मुश्किल होगा.
अश्विन ने उठाए सवाल
सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के बाद शुभमन गिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, शुभमन सिर्फ ओपनर नहीं बल्कि उप कप्तान भी हैं. ऐसे में आप उन्हें उप कप्तान के तौर पर कैसे हटाओगे? अगर आपने ये फैसला ले लिया है तो सीरीज के बीच में आप सैमसन को टीम में नहीं ला सकते. क्योंकि उप कप्तान को ड्रॉप करना सही नहीं लगेगा. लेकिन अगर आपने उन्हें टी20 में लिया है तो आपको उन्हें समय देना होगा. अगर वो 5 मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो फिर फैसला लिया जाना चाहिए.
अश्विन ने आगे कहा कि, टी20 वर्ल्ड कप में दो महीने हैं और भारत ने अब तक अपनी बेस्ट 11 नहीं बनाई है. लेकिन यहां सबसे बड़ी दिक्कत तब सामने आ सकती है, जब गिल अपनी जगह बचाने के लिए कम स्ट्राइक रेट पर रन बनाएंगे.
बॉलिंग में कोई दिक्कत नहीं
अश्विन ने आगे कहा कि, आपको टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी बेस्ट 11 पता होनी चाहिए. मुझे लगता है कि बॉलिंग में यहां कोई दिक्कत नहीं. ये डिपार्टमेंट पूरी तरह सील्ड हो चुका है. वहीं यहां एक अच्छा मैसेज ये भी है कि, हर्षित राणा अब ये साबित कर रहे हैं कि वो किसके हकदार हैं. शुभमन गिल रन नहीं बना रहे हैं तो इसके लिए सैमसन हैं.

