टीम इंडिया से दो साल से बाहर चलने वाले इशान किशन ने शतक के बाद जाहिर किया दर्द, कहा - क्रिकेट के अलावा भी जिंदगी में....

टीम इंडिया से दो साल से बाहर चलने वाले इशान किशन ने शतक के बाद जाहिर किया दर्द, कहा - क्रिकेट के अलावा भी जिंदगी में....
शतक जड़ने के बाद इशान किशन

Story Highlights:

इशान किशन ने त्रिपुरा के खिलाफ ठोका शतक

इशान किशन दो साल से चल रहे हैं बाहर

झारखंड से आने वाले इशान किशन पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टी20, वनडे या टेस्ट किसी भी फॉर्मेट में इशान टीम इंडिया की योजनाओं में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन इस बीच इशान ने घरेलू क्रिकेट की सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में धमाकेदार शतक जड़कर जोरदार वापसी का संकेत दिया. शतक के बाद इशान ने कहा कि अब वह समझ चुके हैं कि क्रिकेट के अलावा भी जिंदगी में बहुत कुछ है.

इशान किशन ने क्या कहा ?

शतक लगाने के बाद इशान किशन ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में कहा,

अब मैं काफी आध्यात्मिक हो चुका हूं. मुझे खुद पर अधिक विश्वास है. जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, चीजों की वैल्यू समझने लगते हैं. यह भी समझ आता है कि क्रिकेट के अलावा भी जीवन है. इससे आपको शांत रहने में बहुत मदद मिलती है.

इशान किशन के साथ क्या हुआ ?

इशान किशन की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने आखिरी टी20 मैच नवंबर 2023 में खेला था. इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला, जिसके चलते वे टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही दौरे को बीच में छोड़कर भारत वापस लौट आए. इस फैसले से बोर्ड बेहद नाराज हुआ और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया. तब से अब तक इशान भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.

इशान किशन का करियर

27 साल के इशान किशन भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 796 रन बना चुके हैं.