IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने किया वो काम जो पिछले 17 सालों में कोई गेंदबाज नहीं कर पाया, अफ्रीकी टीम पर बरपाया कहर

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने किया वो काम जो पिछले 17 सालों में कोई गेंदबाज नहीं कर पाया, अफ्रीकी टीम पर बरपाया कहर
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

बुमराह ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 5 विकेट लिए

बुमराह 17 सालों में भारत में टेस्ट मैच के पहले दिन इतने विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ही गेंद से कहर बरपा दिया. कोलकाता में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में बुमराह ने अपने स्पेल में 27 रन दिए और आधी टीम को अकेले आउट कर दिया. इस तरह वो पिछले 17 सालों में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन 5 बैटर्स को आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं. आखिरी बार किसी टेस्ट मैच के पहले दिन किसी गेंदबाज ने 5 विकेट लिए थे, तो वो डेल स्टेन थे. स्टेन ने 8 ओवरों में 23 रन दिए थे और साल 2008 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए थे.

बेस्ट आंकड़ा 5 विकेट हॉल रविचंद्रन अश्विन 106 537 7/59 37 अनिल कुंबले 132 619 10/74 35 हरभजन सिंह 103 417 8/84 25 कपिल देव 131 434 9/83 23 जसप्रीत बुमराह 51* 231 6/27 16 भगवत चंद्रशेखर 58 242 8/79 16 रवींद्र जडेजा 88* 338 7/42 15 बिशन सिंह बेदी 67 266 7/98 14 सुभाष गुप्ते 36 149 9/102 12 जहीर खान 92 311 7/87 11 इशांत शर्मा 105 311 7/74 11

इन गेंदबाजों ने बुमराह से पहले लिए थे 5 विकेट

बता दें कि 22 नवंबर साल 2019 में इशांत शर्मा ने 12 ओवरों में 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे. ये टेस्ट कोलकाता में पिंक बॉल से खेला गया था. वहीं अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने बेंगलुरु टेस्ट में भारत के 5 बैट्रस को आउट किया था. वहीं बुमराह के 5 विकेट उनके टेस्ट करियर का 16वां 5 विकेट हॉल है. अब तक सिर्फ 4 गेंदबाजों ने बुमराह से ज्यादा टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिए हैं.

IND VS SA में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

खिलाड़ी  टीम मैच

विकेट

बेस्ट आंकड़ा 5 विकेट हॉल
डेल स्टेन साउथ अफ्रीका 14 65 7/51 5
रविचंद्रन अश्विन भारत 14 57 7/66 5
जसप्रीत बुमराह भारत 9 43 6/61 4
जवागल श्रीनाथ भारत 13 64 6/21 4
हरभजन सिंह भारत 11 60 7/87 4

अश्विन- स्टेन से पीछे हैं बुमराह

बता दं कि भारत- साउथ अफ्रीका टेस्ट में जिन सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों में फिलहाल डेल स्टेन सबसे आगे हैं. इसके बाद अश्विन का नंबर आता है. अश्विन और स्टेन के नाम भारत- साउथ अफ्रीका सीरीज में 5 बार 5 विकेट हॉल है. जबकि बुमराह के नाम 4. बुमराह के 5 विकेट की बदौलत अब टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 231 विकेट हो चुके हैं और उन्होंने मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया है.