टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने आखिरकार बता दिया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में टीम ने वाशिंगटन सुंदर को क्यों रखा. सुंदर को नंबर 3 पर बैटिंग के लिए लाया गया. बुमराह ने कहा कि टीम में अगर किसी को रखा जाता है तो उससे उम्मीद की जाती है कि वो अपना काम करे. बाकी इसके पीछे का क्या फैसला था इसके पीछे का कारण पता नहीं. भारत ने पहले टेस्ट के पहले दिन अफ्रीकी टीम को 159 रन पर ढेर कर दिया.
बुमराह ने सुंदर को लेकर दिया जवाब
बुमराह से जब वाशिंगटन सुंदर को टीम में रखने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे इसके बारे में ज्यादा नहीं पता. लेकिन जब खिलाड़ी को आप किसी रोल के लिए टीम में लेते हैं तो उसे खुद को साबित करना होता है. मैं कप्तान नहीं हूं और मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या कारण है. जब वो लोग यहां आएंगे तब आप उनसे पूछना.
हम खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हैं: बुमराह
बुमराह ने आगे कहा कि, हम खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हैं. लेकिन मुझे नहीं पता कि पीछे क्या बातचीत हुई.
बता दें कि कोलकाता टेस्ट के लिए भारत ने साई सुदर्शन को नहीं रखा. अक्षर पटेल के साथ टीम ने सुंदर. वहीं रवींद्र जडेजा के साथ उन्होंने कुलदीप यादव को रखा है. बुमराह से जब ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जब गेंद हार्ड होती है तो ये और तेज आती है. और जब बॉल सॉफ्ट हो जाती है तो गेंद कम टर्न लेती है. जब मैंने पहला ओवर फेंका तो गेंद नीचे रह रही थी. ऐसे में मैं समझ नहीं पाया कि सही लेंथ क्या होना चाहिए.

