तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहले टेस्ट के पहले दिन कमाल कर दिया. उन्होंने मेहमान टीम के ओपनर्स को आउट कर एक जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया. जसप्रीत बुमराह 2018 के बाद से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार दोनों ओपनर्स को आउट करने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और भारत के आर अश्विन को पछाड़ा. कोलकाता टेस्ट में बुमराह ने पहले रयान रिकल्टन को बोल्ड किया और फिर एडन मार्करम को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. उन्होंने लगातार दो ओवर में इन दोनों के विकेट लिए.
बुमराह ने 2018 के बाद से एक टेस्ट पारी में 13वीं बार दोनों ओपनर्स के विकेट लिए. उन्होंने ब्रॉड को पीछे छोड़ा जिन्होंने 12 बार ऐसा किया था. भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने 11 बार एक टेस्ट पारी में दोनों ओपनर्स को आउट किया था. इके बाद साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के नाम हैं. इन दोनों ने नौ-नौ बार यह कमाल किया.
बुमराह ने रिकल्टन और मार्करम के विकेट कैसे लिए
बुमराह ने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में रिकल्टन को 141 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद पर बोल्ड किया. प्रोटीयाज बल्लेबाज गेंद के लेट मूवमेंट के चलते पढ़ने में नाकाम रहे और उसके स्टंप बिखर गए. इससे पहले वह अच्छे रंग मे दिख रहे थे. उन्होंने 22 गेंद में चार चौकों से 23 रन बनाए. वहीं मार्करम भी जबरदस्त तरीके से खेल रहे थे. वे बुमराह की कमाल की गेंद पर बल्ला लगा बैठे और ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. मार्करम ने 48 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 31 रन बनाने के बाद आउट हुए.
बुमराह ने फिर टॉनी डी जॉर्जी का विकेट भी लिया. वे 24 रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू हुए. बुमराह ने कमाल की बॉलिंग की और उनकी गेंदों पर रन बनाना साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रहा.

