भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल उठाने वालों पर हमला बोला है. उनका कहना है कि इस तरह के सवालों का उनसे कोई लेना-देना नहीं है. वे कोशिश करते हैं कि शरीर का ध्यान रखा जाए. बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के खिलाफ पांच विकेट लिए और मेहमान टीम को 159 रन पर समेट दिया. उन्होंने 27 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया. उनका यह प्रदर्शन स्पिनर्स की मददगार पिच पर आया जहां पर भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतरी है.
बुमराह को पिछले एक साल के दौरान लगातार नहीं खेल पाने पर सवालों का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड दौरे पर वे पांच में से तीन ही टेस्ट खेले थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट में पीठ में सूजन के चलते बॉलिंग नहीं कर पाए थे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से भी दूर रहे थे. ऐसे में बुमराह पर आरोप लग रहे हैं कि वह वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए खुद से मैच चुन और छोड़ रहे हैं.
बुमराह ने रेस्ट लेने पर सवाल उठाने वालों से क्या कहा
बुमराह ने कोलकाता टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं जिस भी फॉर्मेट में खेलता हूं उसमें अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं. ये जो सवाल उठ रहे हैं वे मेरे सवाल नहीं है. मैं इनका जवाब नहीं दूंगा. मैं जितना हो सकता है उतना खेलता हूं. मैं अपने शरीर का ध्यान रखने की कोशिश करता हूं. मैं हर और प्रत्येक फॉर्मेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं. आराम, सवाल-जवाब सेशन- जिसे ये करना है वे यह करते रहे. योगदान देने और नई चीजें सीखने में जितनी सफलता मिलती है उसमें मैं खुश रहता हूं.'
बुमराह हाल-फिलहाल में लगातार खेल रहे हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद वे एशिया कप में खेले थे. फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट का हिस्सा थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टी20 की सीरीज खेली. अब साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं.

